टायर काले रंग के ही क्यों होते हैं ? Why Tyres color is BLACK

Black Tyre


दोस्तों, कभी आपने सोचा है कि आपकी गाड़ी के टायर हमेशा काले रंग के ही क्यों होते हैं। या फिर दुनिया भर में काले रंग के ही टायर क्यों होते हैं। आपने शायद इस बात पर कभी ध्यान नहीं दिया होंगे कि गाड़ी के टायर हमेशा काले ही क्यों होते हैं लाल,पीले या सफ़ेद क्यों नहीं होते, टायर बनाने वाली सभी कंपनियां टायर का रंग काला ही रखती हैं भारत ही नहीं विदेशों में भी टायर काले ही होते हैं जानते हैं इसके पीछे एक बहुत बरा राज छिपा हुआ है। तो चलिए हम बताते हैं कि टायर का रंग काला क्यों होता है|

टायर काले रंग के ही क्यों होते हैं ?

ये तो आप जानते ही होंगे की टायर रबड़ से बनता है लेकिन प्राकृतिक रबड़ का रंग तो स्लेटी होता है तो फिर टायर काला कैसे ? दरअसल बनाते वक़्त इसका रंग बदला जाता है और ये स्लेटी से काला हो जाता है टायर बनाने की प्रक्रिया को वल्कनाइजेशन कहते हैं | टायर बनाने के लिए उसमें काला कार्बन मिलाया जाता है जिससे रबर जल्दी नहीं घिस सके| अगर सादा रबर का टायर 10 हज़ार किलोमीटर चल सकता है तो कार्बन युक्त टायर एक लाख किलोमीटर या उससे अधिक चल सकता है| अगर टायर में साधारण रबर लगा दिया जाये तो यह जल्दी ही घिस जाएगा और ज्यादा दिन नहीं चल पाएगा इसलिए इसमें काला कार्बन और सल्फर मिलाया जाता है जिससे कि टायर काफी दिनों तक चल सके| काले कार्बन कि भी कई श्रेणियां होती हैं और रबर मुलायम होगी या सख़्त यह इसपर निर्भर करेगा कि कौन सी श्रेणी का कार्बन उसमें मिलाया गया है. मुलायम रबर के टायरों की पकड़ मज़बूत होती है लेकिन वो जल्दी घिस जाते हैं जबकि सख़्त टायर आसानी से नहीं घिसते और ज्यादा दिन तक चलते है| टायर बनाते वक्त इसमें सल्फर भी मिलाया जाता है और कार्बन काला होने के कारण यह अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से भी बच जाता है.



colorful kids cycle

वैसे आप देखते होंगे कि बच्चों की साइकिलों में सफेद, पीले और दूसरे रंगों के टायर लगाये जाते है | इसका कारण है कि बच्चों का साइकिल रोड पे ज्यादा नहीं चलती है और बच्चों के साइकिल में काला कार्बन नहीं मिलाया जाता है इसलिए ये टायर ज्यादा दिन तक नहीं चलते है और जल्दी घिस जाते है और इस टायर को निम्न कोटि का टायर भी कहते है

धन्यवाद दोस्तों आपको यह पोस्ट  टायर काले रंग के ही क्यों होते हैं ? कैसा लगा, इसके बारे में Please हमें Comment Box में जरुर बताये और इस पोस्ट को LIKE और SHARE जरुर करे |

Thanks once again my dear friends…. Happy Reading…………

 

About Meri Advice

Hello Friends, Welcome to my blog MeriAdvice I'm a professional passionate Hindi Blogger. I am tech guide and also share information about internet, knowledge related tech. I love to share an article about SEO, Online Marketing, Wordpress, Blogger, I am started this blog to empowering Indian people to make money online.

5 thoughts on “टायर काले रंग के ही क्यों होते हैं ? Why Tyres color is BLACK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *